Sarkari Naukri: बिना परीक्षा नीति आयोग में काम करने का मौका

नीति आयोग में इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक उम्मीदवार नीति आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट workforindia.niti.gov.in/intern/InternshipEntry/homepage.aspx पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

नीति आयोग के इस इन इंटर्नशिप के तहत वर्टिकल्स, सेल और डिवीजन के साथ मिलकर काम करन का मौका मिलेगा. ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो हर महीने की पहली से 10 तारीख तक खुलता है. इंटर्नशिप के तहत पैसा नहीं मिलेगा. 

ग्रेजुएट आवेदकों को चौथे सेमेस्टर या दूसरे साल की परीक्षा दी होनी चाहिए. साथ ही 12वीं में कम से कम 85 फीसदी अंक होने चाहिए. 

पीजी के छात्रों को अपने फर्स्ट ईयर यार दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी होनी चाहिए. साथ में ग्रेजुएशन में 70 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अगर कोई रिसर्च स्कॉलर आवेदन करता है तो उसके भी ग्रेजुएशन में 70 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.

aनीति आयोग की इस इंटर्नशिप का मकसद इंटर्न को नीति आयोग के कामों के बारे में जानकारी देना है.  

इसके साथ ही भारत सरकार के कामकाज के बारे में जानने और नीति निर्माण में योगदान का अवसर मिलेगा.

जानकारी रहे कि नीति आयोग में इंटर्नशिप की अवधि कम से कम छह सप्ताह यानी लगभग डेढ़ महीने की है.

इंटर्नशिप करने वालों की उपस्थिति कम से कम 75 फीसदी अनिवार्य होगी. इससे कम उपस्थिति होने पर इंटर्नशिप आगे नहीं बढ़ेगा.

नीति आयोग में इंटर्नशिप पूरी करने के बाद एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा.