SBI लेकर आया गजब की स्कीम, मिलेगा 7.6% ब्याज, इस तारीख तक करें निवेश

हर कोई अपनी कमाई से कुछ न कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्ट करना चाहता है जहां उसका पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न भी अच्छा मिले. 

इस दौरान SBI ने पिछले दिनों अपने ग्राहकों को 400 दिनों वाली स्पेशल एफडी स्कीम में अप्लाई करने का एक और मौका दिया है. 

इस स्कीम का नाम ‘अमृत कलश’ स्पेशल एफडी स्कीम है. 

आइए जानते हैं इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत आप कब तक अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस स्कीम के तहत ग्राहकों को कितना ब्याज मिलेगा.

इस स्कीम के तहत बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को 7 पर्सेंट जबकि सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.6 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है.

बता दें कि लॉन्च करते वक्त बैंक ने इसकी डेडलाइन 30 जून रखा था.

हालांकि, इस स्कीम की लोकप्रियता को देखते हुए बैंक ने इसे 15 अगस्त तक बढ़ा दिया था.

इसी कड़ी में बैंक ने एक बार फिर इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है.

ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है. 

अमृत कलश स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 19 साल या इससे अधिक उम्र के कोई भी नागरिक अपना खाता खुलवा सकते हैं.