WhatsApp पर चुपके से ऐसे देखें दूसरों के Status, किसी को पता नहीं चलेगा

दुनियाभार में सबसे ज्यादा लोग इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. 

WhatsApp यूजर्स को इस एप्लिकेशन पर कई तरह की फीचर्स मिलते हैं.

इन्ही फीचर्स में से एक है WhatsApp Status. लोग रोजाना अपने जीवन से जुड़े कुछ भी खास चीजों को स्टेटस पर लगाते हैं.

स्टेटस लगाने के बाद यूजर्स को ये भी पता चलता है कि उसका स्टेटस कितने और कौन-कौन से लोगों ने देखा है.

हालांकि, अगर आप सामने वाले शख्स को बिना पता चले उसका स्टेटस देखना चाहते हैं तो आप एक ट्रिक का इस्तेमालकर इससे बच सकते हैं.

यूजर्स सीक्रेट ट्रिक का यूज कर किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं, बिना उसे पता चले. इसके लिए सबसे पहले आपको वॉट्सअप ओपन कर सेटिंग पर जाना होगा. 

सेटिंग के बाद प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा, वहां आपको Read Receipts का ऑप्शन मिलेगा. उसे डिसेबल कर दें. इसके बाद आप किसी का भी स्टेटस बिना उसे पता चले देख सकते हैं. 

इतना ही नहीं मैसेज सीन करने पर भी उसे पता नहीं चलेगा. हालांकि, ये ऑप्शन डिसेबल रहने पर आपका स्टेटस किसने देखा, ये आपको भी पता नहीं चलेगा.

आपका स्टेटस किसने देखा, ये जानने के लिए स्टेटस लगाने से पहले आप Read Receipts का ऑप्शन ऑन करना होगा.