RBI का ऐलान और रॉकेट बना शेयर मार्केट, देखें कितना हुआ मुनाफा

RBI ने शुक्रवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें 6.50 फीसदी पर बरकरार रखीं है.

इसके चलते भारतीय शेयर मार्केट उड़ गया है. सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

कारोबार के अंत में Sensex 303.91 अंक, 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ.

NSE का Nifty 68.25 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 20969.40 के स्तर पर बंद हुआ है. 

शुक्रवार को Adani Enterprises, ITC, Adani Ports, Hero MotoCorp और Britannia Industries टॉप लूजर रहे.

गेनर्स की बात करें तो HCL Technologies, JSW Steel, LTIMindtree, Apollo Hospitals और Infosy निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

गुरुवार को सेंसेक्स 132.04 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 69,521.69 के स्तर पर बंद हुआ.

उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भारतीय स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों को भी छू सकता है.