फिजिकल Sim Card या eSIM, सेफ्टी के मामले में कौन है ज्यादा बेहतर?
eSIM का मतलब है, एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल. ये एक डिजिटल सिम है जिसे डिवाइस में एम्बेड किया जाता है
फिजिकल सिम की तुलना ई-सिम ज्यादा सेफ होती है, इस सिम के खोने या फिर चोरी होने का खतरा नहीं रहता है.
फिजिकल सिम वो सिम कार्ड है जिसे आप हैंडसेट में फिजिकली लगा सकते हैं
जिस तरह से हर चीज के दो पहलू होते हैं उसी तरह से फिजिकल सिम के भी कुछ फायदे तो कुछ नुकसान हैं.
ई-सिम की तुलना में आज भी फिजिकल सिम कार्ड खरीदने वाले ग्राहक ज्यादा है.
फिजिकल सिम का एक फायदा यह है कि इसे किसी भी फोन में लगाया जा सकता है
लेकिन अब भी मार्केट में कई ऐसे डिवाइस हैं जो ई-सिम सपोर्ट नहीं करते हैं.
फिजिकल सिम के डैमेज होने या फिर खो जाने का खतरा रहता है