Realme GT5: लॉन्च हुआ 24GB RAM वाला SmarPhone, जानें कीमत
रियलमी ने चीन में अपनी GT Series का नया स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च कर दिया है.
रियलमी जीटी 5 को 1.5K रेजॉलूशन, 24GB तक रैम और ITB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है.
तो आइए जानते है Realme के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व खूबियों के बारे में.
फोन के 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत RMB 2999 यानी कि करीब 34,000 रुपये रखी गई है.
टॉप मॉडल की बात करें तो यह 24 जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत RMB 3799 करीब 43,000 रुपये है.
डिवाइस के लिए यूजर्स को सिल्वर और ग्रीन जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे.
डिवाइस की प्री-बुकिंग शूरु हो गई है और इसकी बिक्री 5 सितंबर से चीन से शुरू होगी.
स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिल जाता है.
फोन के लिए कंपनी दो बैटरी मॉडल लेकर आई है. जिसमें 4,600mAh बैटरी और 5,240mAh बैटरी में 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.