स्मार्ट वॉच नहीं होती तो चली जाती जान! जब आया हार्ट अटैक तो पत्नी को किया फोन, शख्स ने मौत को दी मात
ब्रिटेन के स्वानसी के मॉरिस्टन इलाके में हॉकी वेल्स के सीईओ पॉल वैपफाम रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे
अचानक उनके सीने में तेज दर्द महसूस हुआ. पॉल ने तुरंत अपनी स्मार्टवॉच से अपनी वाइफ से सम्पर्क किया
उनकी पत्नी मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां तुरंत इलाज मिलने से उनकी जान बच गई.
अस्पताल में हुई जांच में सामने आया की उनकी एक आर्टरी में ब्लॉकेज था
स्मार्टवॉच के कारण जान बचने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं
स्मार्टवॉच में एक सेंसर लगा होता है जो आपकी कलाई की नस से आपकी दिल की धड़कन को सेंस कर लेता है.
हर इंसान के दिल धड़कने की एक सीमित गति होती है, ये गति कम या ज्यादा होने पर स्मार्टवॉच का सेंसर आपको जानकारी दे देता है
जिससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है.