पोस्ट ऑफिस की ₹100 रुपए वाली इस स्कीम में मिलेगा ज्यादा फायदा

अगर आपको ऐसी कोई स्कीम मिले जो ना सिर्फ बैंक से ज्यादा ब्याज दे. बल्कि उसे पड़ोस के डाकघर से ही लेना आसान हो.

पोस्ट ऑफिस में ऐसी एक स्कीम है और ये पूरी तरह सुरक्षित भी है.

जब भी सुरक्षित निवेश की बात होती है, तब बैंकों की एफडी और आरडी की बात होती है.

पोस्ट ऑफिस में भी लोगों को आरडी करने का ऑप्शन मिलता है.

पोस्ट ऑफिस के रिकरिंग डिपॉजिट (RD) में महज ₹100 से निवेश शुरू हो जाता है.

पोस्ट ऑफिस की आरडी पर अक्टूबर-दिसंबर के लिए सरकार ने ब्याज 6.7 प्रतिशत रखा है.

ये एक तरह का सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान ही होता है, जिसमें आपको हर महीने एक फिक्स रकम जमा करनी होती है.

पोस्ट ऑफिस की आरडी में ये न्यूनतम 100 रुपए हो सकती है. ये प्लान आपको कम से कम 5 साल चलाना होता है.

अगर आप बैंकों की पूरी एक लिस्ट देखें तो इन सभी में 5 साल की आरडी पर पोस्ट ऑफिस से कम ब्याज मिलता है.