Stock Market Crashed: फिर धड़ाम हुआ शेयर मार्केट निवेशकों को लगी चपत!
भारतीय स्टॉक मार्केट पिछले कुछ दिनों से लगातार मुनाफा ही दे रहा है, लेकिन आज एक निवशकों को झटका लगा है.
बुधवार को शेयर मार्केट में भयंकर स्तर का बिकावली का दौर दिखा, लोग प्रॉफिट बुक करके निकलते दिखे.
BSE का सेंसेक्स 535.88 और निफ्टी 148.45 अंक गिरकर बंद हुआ, जिसके चलते निवेशकों को बड़ा नुकसान हुआ है.
बुधवार को BSE का सेंसेक्स 71,356.60 और निफ्टी 21517.35 पर बंद हुआ है .
आज लार्ज कैप शेयरों में गिरावट देखी गई. स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट और मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
सेक्टर के हिसाब से बात करें तो ऑटो, आईटी, फिन सर्विस, मेटल और कमोडिटी इंडेक्स पर गिरावट का सबसे ज्यादा असर देखा गया
इसके अलावा फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा शेयरों में आज के सत्र में भी तेजी देखी गई है.
बता दें कि गिरावट के बाद भी आज NSE पर गिरने वाले शेयरों की अपेक्षा चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक थी.