भारतीय होने के बावजूद हम अपने देश की इन जगहों पर नहीं जा सकते
इन जगहों पर भारत के लोग बिल्कुल नहीं, लेकिन विदेशी आराम से जा सकते हैं
पहली जगह चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल है, यहां की पॉलिसी के मुताबिक, यहां केवल विदेशी पासपोर्ट वाले लोग आ सकते हैं
दूसरी जगह कुंडनकुलम रशियन कॉलोनी- तमिलनाडु की इस कॉलोनी में कुंडनकुलम से जुड़े लोग रहते हैं. यह घर, क्लब बगैरा सब हैं, लेकिन भारतीयों का आना मना है
तीसरी जगह अहमदाबाद सकुरा रयोकान रेस्तरां है. इस रेस्टोरेंट में सिर्फ जापानी लोगों को सर्विस दी जाती हैं. यहां एक विवाद के बाद भारतीय के आने पर पाबंदी लग गई थी
चौथी जगह बेंगलुरू का उनो-इन होटल में पहले जापान के लोगों को ही सर्विस दी जाती थी. इसके बाद इस बंद कर दिया गया और यह प्रॉपर्टी ओयो के अंदर आ चुकी है.
फ्री कसोल कैफे- यह कैफे कसौल में हैं यहां भी वहां एक बार भारतीय द्वारा विवाद के बाद उनकी एंट्री बंद हो गई. हालांकि इसके मालिक ने इससे इंकार किया है
चेन्नई में ब्रॉडलैंड्स होटल में सिर्फ विदेशी पासपोर्ट वाले लोग ही जा सकते हैं
गोवा के फॉरेनर्स बीच पर भी केवल विदेशी लोग ही जा सकते हैं. यहां कुछ लोक बिकिनी और कुछ जगहों पर नेकेड भी घूम सकते हैं.
इसलिए इस बीच पर भारतीयों को एंट्री नहीं मिलती. क्योंकि वह इस कल्चर से आदि नहीं है