HDFC Bank के ग्राहकों को बड़ा झटका, महंगी हो गई लोन की ब्याज दरें, जानें कितनी बढ़ेगी EMI
एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों के लिए कर्ज को महंगा कर चुका है.
7 सितंबर से एचडीएफसी बैंक के कुछ चुनिंदा लोन पर बैंक कस्टमर्स को ज्यादा ब्याज देना होगा.
एचडीएफसी बैंक ने बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट (MCLR) की दरों में 15 बेसिस पॉइंट या 0.15 फीसदी का इजाफा कर दिया है.
ये बढ़ी हुई दरें कल 7 सितंबर से लागू हो चुकी हैं यानी ग्राहकों की ईएमआई महंगी होने का रास्ता साफ हो चुका है.
अब ग्राहकों को एचडीएफसी के होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन आदि पर ज्यादा खर्च करना पड़ेगा.
एचडीएफसी बैंक के ओवरनाइट एमसीएलआर में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद ये 8.35 फीसदी से बढ़कर 8.50 फीसदी पर आ चुका है.
एक महीने का एमसीएलआर में 0.10 फीसदी का इजाफा हुआ है और ये 8.45 फीसदी से बढ़कर 8.55 फीसदी पर आ गया है.
तीन महीने का एमसीएलआर 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 8.70 फीसदी से 8.80 फीसदी पर आ चुका है.
छह महीने के एमसीएलआर में 10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी हुई है और ये 8.95 फीसदी से लेकर 9.05 फीसदी पर आ गया है.