Tata Group भारत में करेगा iPhones की मैन्युफैक्चरिंग, ग्लोबल मार्केट में होगी बिक्री
ऐप्पल आईफोन प्रोडक्शन की बात करें तो पिछले कुछ महीनों से देश में ‘Made in India’ आईफोन बेचे जा रहे हैं
अब Tata Group देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट के लिए iPhones की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए तैयार है
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा बनाए गए आईफोन्स भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी बेचे जाएंगे
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट ढाई साल के अंदर पूरा हो जाएगा
सरकार टाटा ग्रुप व दूसरी इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों को ग्लोबल ब्रैंड्स के साथ साझेदारी की कोशिश में सपोर्ट करेगी
इस डील को ताइवान की Wistron Corp.फैक्ट्री के अधिग्रहण के बाद फाइनलाइज किया गया
विस्ट्रॉन ऐप्पल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर है। विस्ट्रॉन ने टाटा ग्रुप को अपनी इंडिया यूनिट को 125 बिलियन डॉलर की एक सौदे में बेच दिया है
बोर्ड अप्रूवल के बाद WMMI का 100 फीसदी मालिकाना हक अब टाटा ग्रुप के पास होगा
अभी तक ऐप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए काफी हद तक चीनी फैक्ट्रियों पर निर्भर रही है