अब आपके हाथ में होगा भारत का iPhone, 28000 लोगों को मिलेगी नौकरी
टाटा ने अपना मेगा प्लान रिवील किया है जिसके तहत अब हर किसी को आईफोन मिल सकता है.
अब आपको भारत का आईफोन मिल सकता है. दरअसल भारतीय कंपनी टाटा अब देश में ही आईफोन बनाएगी.
कंपनी भारत में आईफोन बनाने के काम को दोगुनी तेजी से बढ़ाना चाहती है.
इसके लिए टाटा डोमेस्टिक और ग्लोबल मार्केट के लिए भारत में एपल आईफोन बनाना शुरू कर देगा.
टाटा के मास्टर प्लान के तहत आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन की भी भारत से विदाई हो जाएगी.
पने काम को तेजी से बढ़ाने के लिए टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने 125 मिलियन डॉलर में विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड को खरीद लिया है.
टाटा अब विस्तार योजना के तहत होसुर आईफोन यूनिट में करीब 28000 लोगों को रोजगार देने का प्लान कर रही है.
इस यूनिट में कुल 5000 करोड़ का निवेश होगा. 1 से 1.5 साल के अंदर कंपनी 25 से 28 हजार लोगों को काम पर रखेगी.
अब टाटा के इस कंपनी खरीदने के बाद भारत की मार्केट से विस्ट्रॉन बाहर हो गई है.