कंपनी ने प्रति ग्राहक औसत कमाई (ARPU) का खाका पेश करते हुए ब्रोकरेज नोट में कहा कि कंपनी का मौजूदा एआरपीयू 208 रुपये है, जो वित्त वर्ष 2026-27 के अंत तक 286 रुपये तक पहुंचने की संभावना है.
रिपोर्ट में ये बात भी स्पष्ट की गई है कि ‘हमें उम्मीद है कि भारती एयरटेल का ग्राहक आधार प्रति वर्ष करीब दो प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि उद्योग में प्रति वर्ष एक प्रतिशत की वृद्धि होगी.’