लॉन्च होने जा रहा देश का 'सबसे सस्ता' 5G Smartphone, देख लें डिजाइन

एक समय था जब 5G Smartphones काफी महंगे आते थे या फिर यह कहें कि सिर्फ प्रीमियम फोन्स ही आते थे.

लेकिन 10 हजार की कैटेगरी में अभी भी 5जी फोन्स के ज्यादा ऑप्शन्स नहीं हैं.

iTel भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन सितंबर के अंत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है.

iTel P55 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा.

कंपनी के CEO ने 2023 के शुरुआत में संकेत दिया था कि वो 5जी फोन को लाने वाले हैं.

अब कंपनी अपना किफायती 5जी फोन को पेश करने वाली है. जिसका टीजर इंमेज शेयर की गया है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में दो रियर कैमरे होंगे.

लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है.

कंपनी ने हाल ही में भारत में P40+ और A60s बजट फोन लॉन्च किए हैं. पहले की कीमत 8,099 रुपये और दूसरे वाले की कीमत 6,299 रुपये है.

P40+ में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, तो वहीं A60s में 5000mAh की बैटरी मिलती है.