शेयर मार्केट पर दिखेगा बीजेपी की जीत का असर, इन शेयर्स में आएगी तेजी
भाजपा की जीत असर अगर बाजार पर अच्छा पड़ा तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक किन शेयर्स में तेजी के आसार हैं.
बीजेपी की प्रचंड जीत से निफ्टी सोमवार को 20,600 के आंकड़े तक जा सकता है.
पिछले हफ्ते एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीएसई के सूचकांक सेंसेक्स में 1,511.15 अंक यानी 2.29 प्रतिशत की उछाल रही थी.
MACD ने REC, Laxmi Organic Industries, Macrotech Developers, PNB, Bank of India और Apollo Tyres में तेजी के संकेत दिए हैं.
MACD को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है. जब ये सिग्नल लाइन को पार करता है
तो यह एक तेजी का संकेत देता है, और बताता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है. इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है.
MACD ने IRB Infra Developers, Devyani International, Balkrishna Industries, Ajanta Pharma, EIH और Eris Lifesciences शेयर में मंदी का संकेत दिए है.
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है और जो शेयर्स आज ख़रीदे जा सकते हैं उनमें NTPC, Axis Bank, L&T, Apollo Hospital, Bajaj Finserv, Grasim Industries और BPCL शामिल हैं.