WhatsApp बदलने वाला है ऐप का UI, नए वाले में ये सब बदलाव दिखेंगे

वॉट्सऐप ऐप एक्सपीरियंस को बदलने के लिए UI को चेंज करने वाला है

जल्द आपको ऐप बदला-बदला नजर आएगा. इससे परेशानी बुजुर्गों को ज्यादा होगी

इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलेपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने शेयर की है.

कंपनी टॉप बार को बॉटम में शिफ्ट करने वाली है. यानि आपको चैट्स, स्टैटस और कॉल्स का ऑप्शन जल्द बॉटम में मिलेगा.

communities ऑप्शन को भी कंपनी नए तरीके से बॉटम में प्लेस करने वाली है.

साथ ही वर्तमान में टॉप पर दिखाई देने वाला ग्रीन कलर भी कंपनी हटा रही है.

ग्रीन कलर के बजाय आपको वाइट कलर में अब सारे ऑप्शन दिखेंगे.

ग्रीन कलर बस अब WhatsApp लोगो और मैसेज बटन में दिखाई देगा.

नए UI में आपको कॉल्स का ऑप्शन एकदम लास्ट में मिलेगा.