आ रहा दुनिया का पहला Rollable Phone, 2024 में होगा लॉन्च, ये कंपनियां कर रहीं तैयारी

टेक्नोलॉजी की दुनिया में सबसे तेजी से स्मार्टफोन करवट बदल रहा है. फोल्ड और फ्लिप मोबाइल लॉन्च करने के बाद अब 2024 में दुनिया का पहला रोलेबल फोन दस्तक देगा

दरअसल, Vivo और Transsion प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों कंपनियां साल 2024 में दुनिया का पहला रोलेबल फोन लॉन्च करेंगी

Transsion टेक्नो और इंनफिनिक्स की पैरेंट कंपनी है. Transsion बीते महीने में IFA 2023 के दौरान रोलेबल फोन को शोकेश कर चुकी है

IFA 2023 के दौरान शोकेश किए गए को रोलेबल फोन का नाम Tecno Phantom Ultimate है

Tecno Phantom Ultimate में एक बटन दिया है, जिसे प्रेस करने से स्क्रीन छोटी और बड़ी हो सकती है.

यह काम ऑटोमैटिक होता है, जबकि फोल्ड और फ्लिप में ये काम मैनुअली होता है

Tecno Phantom Ultimate के कॉन्सेप्ट फोन का कंपनी ने 1 मिनट का वीडियो भी जारी किया था.

इसमें फोन को सभी एंगल से दिखाया था. साथ ही फोन फोन को रोलेबल कैसे काम करेगा, उसको भी दिखाया.

Vivo भी हाल ही में मल्टीपल पेटेंट के साथ स्पॉट हुआ है, जिससे पता चलता है कि वह रोलेबल डिजाइन पर काम कर रहा है. वह अपना फोन साल 2024 में लॉन्च कर सकता है.