एक-दो नहीं चार तरह के आधार जारी करता है UIDAI, कम ही लोगों को है इस बारे में जानकारी

UIDAI के अनुसार प्राध‍िकरण की तरफ से जारी किए जाने वाले आधार के सभी रूप पूरी तरह मान्य होते हैं

UIDAI की तरफ से देशवास‍ियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए समय-समय पर आधार के अलग-अलग रूप पेश किए गए

आइए जानते हैं यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार आधार के चार अलग-अलग प्रकारों के बारे में

आधार लेटर यह कागज पर मुद्रित और लेमिनेटेड होता है. इसमें सुरक्षित क्यूआर कोड है

eAadhaar आधार का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है, जो क‍ि यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से डिजिटली वेर‍िफाइड है

mAadhaar, UIDAI की तरफ से डेवलप मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे आप अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं.

mAadhaar ऐप Google Play / iOS पर डाउनलोड करने के ल‍िए उपलब्ध है.

Aadhaar PVC Card यूआईडीएआई की तरफ से आधार का लेटेस्‍ट वर्जन आधार पीवीसी कार्ड पेश क‍िया गया है.

पीवीसी आधार कार्ड में डिजिटली रूप से हस्ताक्षरित आधार टैम्पर प्रूफ क्यूआर कोड होता है.