ये है भारत का इकलौता राज्य, जहां पर नहीं चलती है एक भी ट्रेन

भारत में रेलवे लाइनों का जाल बिछा हुआ है. 

रेलवे विभाग लगातार ट्रेनों को हाईटेक करने के साथ ही वर्ल्ड क्लास की सेवाएं उपलब्ध कराने में जुटा हुआ है. 

इन सबके बाद भी देश में एक ऐसा भी राज्य है, जहां पर अब तक ट्रेन की सुविधाएं नहीं हैं. 

आपको बता दें कि देशभर में प्रतिदिन करीब 23 हजार ट्रेनों का संचालन रेलवे करता है.

रोजाना 13 हजार यात्री ट्रेनें चलती हैं. जो 7 हजार स्टेशनों से होकर गुजरती हैं. 

इन ट्रेनों में हर दिन 3 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं.

16 मई 1975 को भारत में सिक्किम 22वें राज्य के तौर पर शामिल हुआ था, लेकिन हैरानी की बात है कि इतने साल गुजर जाने के बाद भी राज्य में रेलवे लाइन नहीं है. 

ट्रेन से सिक्किम जाने के लिए लोगों को आज भी बंगाल के सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ता है.

हालांकि केंद्र सरकार सिक्किम में रेलवे की सुविधा जल्द ही शुरू करने में जुटी हुई है. इसके लिए नए रेलवे स्टेशन की स्थापना का काम चल रहा है. जिसे 2029 में शुरू होने की उम्मीद है.