इस शहर में है 'रेल चौराहा', चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेनें
भारत में ट्रेन नेटवर्क काफी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है.
कई बार तो ये रास्तों के उन खूबसूरती को दिखाती है, जिनसे हम अंजान रहते हैं.
कभी-कभी तो रेल यात्रा के दौरान एडवेंचर का भी अनुभव होता है.
इस दौरान आपको काफी रूट एकदम सीधे नजर आते हैं और कई बार जिग-जैग जैसे.
लेकिन भारत में एक स्थान भी है जहां चारों दिशाओं से ट्रेन आती है.
इस स्थान को रेल चौराहा या डायमंड क्रॉसिंग कहा जाता है.
बता दें भारत का ये इकलौता डायमंड क्रॉसिंग महाराष्ट्र के नागपुर में स्थित है.
यहां पहली लाइन पूर्व में गोदिया, दूसरी लाइन उत्तर में दिल्ली जाती है.
वहीं तीसरी लाइन पश्चिम दिशा और चौथी लाइन दक्षिण की ओर जाती है.