होली के दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाओं में हुआ बड़ा बदलाव, जानें

दिल्ली सहित देशभर में होली का पर्व 25 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा.

इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने राष्ट्रीय राजधानी की लाइफलाइन का शेड्यूल जारी कर दिया है.

होली के दिन दिल्ली में मेट्रो दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से चलेगी.  दोपहर ढ़ाई बजे से पहले राष्ट्रीय राजधानी के लोग मेट्रो सेवा लाभ होली के दिन नहीं उठा पाएंगे.

DMRC ने बताया है कि होली त्योहार के दिन रैपिड मेट्रो या एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से उपलब्ध होंगी.

दिल्ली मेट्रो के यात्री होली के दिन उसी हिसाब से घर से बाहर निकलें. ताकि घर से बाहर निकलने के बाद किसी तरह की परेशानी न हो.

डीएमआरसी की सूचना के मुताबिक 25 मार्च को मेट्रो सेवाएं सभी लाइनों पर दोपहर ढ़ाई बजे के बाद अन्य दिनों की तरह देर रात तक जारी रहेंगी.

दरअसल, होली के दिन हर साल की तरह इस बार भी दिल्ली मेट्रो सुबह के वक्त नहीं चलेगी. दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सभी लाइनों पर सुबह के वक्त बंद रहेगी.

दिल्ली मेट्रो ने अपने यात्रियों के लिए होली से पहले ही अपडेट जारी कर दी है. ताकि होली के दिन मेट्रो के डेली यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

यात्रियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि वो होली के दिन सुबह से दोपहर ढ़ाई बजे तक मेट्रो के स्थान पर किसी अन्य साधनों का इस्तेमाल कहीं आने जाने के लिए करें.