आज से देश में हो गए ये 5 बड़े बदलाव... LPG के दाम बढ़े तो GST के बदले नियम, चेक करें लिस्ट
हर महीने की तरह ये महीना भी देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st November) लेकर आया है
आज से हुए ये बदलाव सीधा आपकी जेब पर असर डालने वाले हैं.
1 नवंबर 2023 से 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक का इजाफा किया गया है.
1 नवंबर 2023 को आखिरकार OMCs ने ATF के दाम में 1074 रुपये प्रति किलोलीटर घटा दिए हैं.
आज से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान अपलोड करने का ऐलान किया था
30 शेयरों वाले बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने बीते अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान
बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए Delhi-NCR में एक नवंबर से BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर बैन किया गया है.
इन पांच बड़े बदलावों के साथ ही देश में और भी कई नियम बदले हैं, जिनमें एक बीमाधारकों से जुड़ा हुआ है
पहली तारीख से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया है.