इस महीने लॉन्च होंगे ये 5 धांसू SmartPhone

सितंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है और ढेरों स्मार्टफोन कंपनियों ने पहले ही कई लॉन्च इवेंट्स की घोषणा कर चुकी है. 

साफ है कि इस महीने ढेरों प्रीमियम और मिडरेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च होवे वाली है जिनमें से आप अपने लिए भी चुन सकते हैं. 

तो चलिए जानते है इस महीने लॉन्च होने वाले 5 धांसू फोन्स के बारे में.

ऐपल ने अपना 'Wonderlust' इवेंट इसी महीने शेड्यूल किया है जिसमें नेक्स्ट-जेनरेशन iphone 15 series के फोन पेश किए जाएंगे.

12 सितंबर को नए डिवाइसेज को मार्केट में पेश किया जाएगा और इनके फिचर्स सामने आएंगे.

सितंबर महीने में टेक ब्रैंड Oneplus अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Oneplus Open भी लॉन्च करेगा. 

रियलमी के नए फोन मे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. 

ऑनर लंबे वक्त बाद भारतीय मार्केट में Honor 90 लॉन्च के साथ वापसी को तैयार है. 

सैमसंग अपनी Galaxy S23 लाइनअप का फैन एडिशन मॉडल इस महीने लॉन्च कने का रहा गै जो डिवाइस Galaxy A54 पर आधारित है.