1 अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बदलाव, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

मार्च का महीना खत्म होने वाला है और जल्द ही नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी.

अप्रैल के शुरू होने के साथ ही कई ऐसे पैसों से जुड़े नियम हैं, जो बदलने वाले हैं.

इसमें नेशनल पेंशन सिस्टम में लॉग इन के तरीके से लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव शामिल है.

हम आपको उन नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी जेब पर सीधे तौर पर असर पड़ने वाला है.

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने लॉग इन सिस्टम में बदलाव किया है.

एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की लिए बुरी खबर है. अब रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट एक 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे.

यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए वित्त वर्ष में तोहफा देने का फैसला किया है. अब चालू वित्त वर्ष में कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा.

आईसीआईसीआई बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल 2024 से एक तिमाही में 35,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा.

OLA मनी अपने वॉलेट नियमों में 1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचना की है छोटे PPI वॉलेट सर्विस की सीमा को बढ़ाकर 10,000 करने जा रहा है.