OnePlus ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन

धांसू फीचर्स से लैस है OnePlus Open 

बाजार में सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डिंग फोन्स को देगा टक्कर

फोटोग्रफी के लिए 3 Hasselblad ब्रांडेड तीन रियर कैमरे दिए गए

फोन में  Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है

फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.2 पर चलता है फोन

फोन में सुपर Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जो 6.31-इंच 2K LTPO 3.0 पर बेस्ड है

फोन में डुअल-सेल 4,800mAh की बैटरी दी गई है. जो 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है 

कंपनी ने सिंगल 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये रखी है

लोगों को सेलेक्ट डिवाइस 8,000 रुपये का ट्रेड-इन बोनस भी मिलेगाट

ICICI Bankand OneCard के जरिए 5 हजार का भी मिलेगा डिस्टकाउंट

27 अक्टूबर से शुरू जाएगी सेल