2 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगी PM Kisan सम्मान निधि की  15वीं किस्त, जानें इसका कारण

केंद्र और राज्य सरकारों की सख्ती के कारण बहुत सारे किसान लाभार्थियों की लिस्ट से  बाहर हो गए हैं

पिछले एक साल में करीब 2 करोड़ किसान, जो इस योजना के तहत लाभ उठा रहे थे, अब वंचित  हो गए हैं.

पीएम किसान पार्टल पर करीब 12 करोड़ किसान मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के  तहत रजिस्टर्ड हैं

पिछले कुछ समय से डोर-टू-डोर सत्यापन, ई-केवाईसी की अनिवार्यता, खेत के कागजात के  वेरीफिकेशन जैसे तमाम फिल्टर लगने के बाद अपात्र किसान इस लिस्ट से बाहर होते चले  गए.

अप्रैल-जुलाई 2023-24 की किस्त सभी राज्यों के करीब 100 प्रतिशत पात्र किसानों के  खातों में पहुंच चुकी है.

पीएम किसान पोर्ट पर 10 अगस्त 2023 के अपडेट तक लद्दाख में 14156 पात्र किसान ही  पात्र पाए गए हैं

वित्तीय वर्ष के मुताबिक हर साल पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी अगस्त-नवंबर और  तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है

यानी 15वीं किस्त 30 नवंबर के पहले कभी भी आ सकती है.