ये Google Accounts आज से हो रहे हैं बंद! ऐसा नहीं किया तो उड़ जाएगा Photo, Mail और Drive का डाटा; जानें वजह
Google, 1 दिसंबर से इनएक्टिव अकाउंट्स को डिलीट करना शुरू करेगा
अकाउंट के साथ-साथ कंपनी इनमें स्टोर डेटा जैसे फोटो, मेल और ड्राइव में सेव की गई फाइल्स को भी डिलीट करेगी
गूगल ने बताया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है, जो कम से कम दो साल से इस्तेमाल में नहीं हैं
इन अकाउंट को गूगल ने इनएक्टिव कैटगरी में डाला हुआ है
अगर आपने भी दो साल से अकाउंट लॉगइन नहीं किया है तो गूगल आपके अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है
ऐसे यूजर्स जिन्होंने हाल-फिलहाल में लॉगइन किया है, तो उनके लिए चिंता की कोई बात नहीं है
गूगल का कहना है कि अगर आपको अपना अकाउंट इन एक्टिव होने से बचाना है तो आपको दो साल में कम से कम एक बार लॉग इन करना चाहिए
अगर आप गूगल की किसी भी सर्विस को यूज करते हैं तो आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा