दिसंबर में गूगल डिलीट कर देगा ये अकाउंट्स, आप भी तो नहीं है टारगेट?
गूगल ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 1 दिसंबर से कंपनी Inactive Google Accounts को डिलीट कर देगा.
न सिर्फ अकाउंट बल्कि अकाउंट से जुड़े Gmail, Google Photos, गूगल ड्राइव और कॉन्टैक्ट आदि को भी हटा दिया जाएगा.
ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि कंपनी अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को 1 दिसंबर से अपडेट करने वाली है.
गूगल की नई पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई भी Google Account पिछले दो सालों से यूज नहीं हुआ
या फिर किसी ने गूगल अकाउंट में साइन-इन नहीं किया है तो ऐसे अकाउंट जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटोज अकाउंट को हटा दिया जाएगा.
गूगल की ये पॉलिसी स्कूल या बिजनेस अकाउंट्स पर लागू नहीं होगी.
इतना ही नहीं गूगल की तरफ से किसी भी अकाउंट को डिलीट करने से पहले कई बार नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे.
अगर आपका गूगल अकाउंट पिछले दो सालों से इन-एक्टिव पड़ा है तो आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे जिससे कि आप अकाउंट एक्टिव रहे.
1. मेल भेजना और पढ़ना
2. गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना
3. गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करना