महज 1 सेकंड में हैक हो जाते हैं ये Password! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इस्तेमाल

समय के साथ पासवर्ड वीक होते जा रहे हैं और यूजर्स ठीक पासवर्ड नहीं इस्तेमाल कर रहे हैं. 

रिसर्च कंपनी के अनुसार, 123456 पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक कर सकते हैं. 

फर्म ने 50 देशों का पर रिसर्च की और इन देशों में से 43 में 123456 नंबर वन पासवर्ड था. 

वहीं दूसरी ओर भारत में यह पासवर्ड सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड था, यहां पर 1,714,646 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया था. 

इस पासवर्ड के बाद देश में टॉप 10 कॉमन पासवर्ड 12345, 123456, 12345678, 123456789, india123, 1234567890, 1234567 और qwerty हैं. 

इसके अलावा देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य सामान्य पासवर्ड iloveyou, krishna, sairam और omsairam हैं. 

भारत देश में इस्तेमाल किए जाने वाले 200 में से 62 पासवर्ड को सेकेंड से भी कम समय में हैक किया जा सकता है. 

यह आंकड़ा कुल पासवर्ड का 31 प्रतिशत है जो कि ग्लोबल प्रतिशत में 84.5 प्रतिशत से कम है.

इसलिए आपको हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए. कुछ वक्त पहले ही NordPass ने पासवर्ड्स की एक लिस्ट जारी की थी. 

यानी इन पासवर्ड्स को क्रैक करने में हैकर्स को 1 सेकेंड का वक्त लगता है. अगर आप भी इस तरह का कोई पासवर्ड यूज करते हैं, तो तुरंत ही उसे चेंज कर दें.