भारत में इस दिन लॉन्च होगा यह सस्ता Redmi फोन, मिलेगा 50MP Camera

Redmi भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट का नाम Redmi 13C होगा.

Redmi 13C की लॉन्च का ऐलान कंपनी ने ऑफिशियली कर दिया है. यह स्मार्टफोन 6 दिसंबर 2023 को दस्तक देगा. 

टीजर इमेज के साथ कंपनी ने एक टैगलाइन शेयर की है, जिसका नाम ‘Star Shine Design’ है. यह शाइनी ब्लैक कलर फिनिश के बारे में जानकारी देती है. 

टीजर इमेज से पता चलता है कि यह फोन मिडनाइट ब्लैक और क्लोवर ग्रीन कलर में आता है.  

Redmi 13C को ग्लोबल मार्केट में तीन वेरिएंट में पेश किया है. यह वेरिएंट  4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और  8GB + 256GB के हैं. 

इसकी शुरुआती कीमत ग्लोबल मार्केट में 10 हजार रुपये से आसपास है. 

Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इसमें 6.74-inch का HD+ डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 1600 × 720 पिक्सल है. 

Redmi 13C में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का कैमरा दिया है. 

Redmi 13C के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है.