WhatsApp पर आ रहा है कमाल का फीचर, यूट्यूब जैसे कंट्रोल्स मिलेंगे यहां

WhatsApp ऐप में जल्द ही नए अपडेट जोड़े जाएंगे। इससे यूजर एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बढ़ जाएगा

अब कंपनी जल्दी ही एक और नया फीचर लॉन्च करने जा रही है जो ऐप में वीडियो प्लेबैक पर ज्यादा कंट्रोल देगा

यह सुविधा यूजर्स को YouTube के प्लेबैक कंट्रोल्स जैसे रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड जैसे फीचर्स उपलब्ध कराएगी

नए वीडियो प्लेबैक कंट्रोल यूजर्स को 10 सेकेंड रिवाइंड और फास्ट फॉरवर्ड की अनुमति देगा

इसके बटन यूट्यूब की तरह ही दिखेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो प्लेबैक कंट्रोल अभी केवल WhatsApp के बीटा टेस्टर्स के लिए के लिए उपलब्ध है

वीडियो प्लेबैक कंट्रोल फीचर के अलावा, WhatsApp एक और नए फीचर पर काम कर रही है जो प्राइवेसी आधारित अल्टरनेट प्रोफाइल है

यह प्रोफाइल फोटोज आदि को हाइड कर देती है. इस फीचर के तहत यूजर्स को उन कॉन्टैक्ट्स के लिए एक अलग फोटो या नाम सेट करने की अनुमति दी जाती है जो उनके कॉन्टैक्ट में नहीं है.

अल्टरनेट प्रोफाइल फीचर को यूजर्स की प्रोफाइल फोटो प्राइवेसी सेटिंग्स में इंटीग्रेट किया जाएगा

यह यूजर्स को स्पेलश कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग प्रोफाइल फोटो और नेम सेट करने देगा