शेयर बाजार में इस IPO ने मारी गजब की एंट्री, लोगों का डबल हुआ पैसा

SME सेक्‍टर की कंपनी ने शेयर मार्केट में कमाल की एंट्री ली है. 

NSE और BSE पर एक्सेंट माइक्रोसेल के शेयर 300 रुपये पर लिस्‍ट हुए , जो पहले 140 रुपये प्रति शेयर था.  

एक्सेंट माइक्रोसेल का आईपीओ 8 दिसंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुला था और 12 दिसंबर 2023 को बंद हो गया था.  

एक्सेंट माइक्रोसेल लिमिटेड के एक लॉट में 1000 शेयर रखा गया था. रिटेल निवेशक स‍िर्फ एक हजार शेयर ही खरीद सकते थे.

एक्‍सेंट माइक्रोसेल के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पैसा लिस्‍ट होने के बाद दोगुना से ज्‍यादा हो गया.  

शुक्रवार को 140  रुपये के प्राइस बैंड वाले इस आईपीओ ने 114.3 फीसदी का प्रीमियम दिया. 

यह बीएसई और एनएसई दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 300 रुपये प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुआ था. वहीं लिस्‍ट होने से पहले यह आईपीओ ग्रे मार्केट में 203 रुपये प्‍लस का प्रीमियम दिखा रहा था. 

कंपनी ने शेयर मार्केट में 78.40 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी, जो पूरी तरह से  5,600,000 इक्विटी शेयर फ्रेश इश्‍यू था. 

Accent Microcell का IPO पहले दिन ही इसे 44.43 गुना सब्‍सक्राइब किया हुआ, जबकि दूसरे दिन यानी 11 दिसंबर को 146.39 गुना और तीसरे दिन इसे कुल 362.41 गुना सब्‍सक्राइब किया गया.