WhatsApp ग्रुप्स के नोटिफिकेशंस से हैं आप परेशान तो बिना ग्रुप छोड़े ऐसे मिलेगा छुटकारा

वॉट्सऐप पर हर ग्रुप्स के ढेरों मेसेजेस के नोटिफिकेशंस आपको बार-बार परेशान कर रहे हों तो उन्हें म्यूट किया जा सकता है

सिर्फ वॉट्सऐप ग्रुप्स ही नहीं बल्कि इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट्स के मेसेजेस भी म्यूट कर सकते हैं

अगर किसी ग्रुप के मेसेजेस आपके काम के नहीं हैं और उनके नोटिफिकेशंस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे

बसे पहले वॉट्सऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें  इसके बाद वह ग्रुप या चैट ओपेन करें, जिसके मेसेज आने पर आप नोटिफिकेशंस नहीं चाहते

ब दाईं ओर सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और Mute Notification विकल्प का चुनाव करें

इसके बाद आपको 8 hours, 1 Week और Always विकल्प दिखाए जाएंगे

आपको जितने वक्त के लिए नोटिफिकेशंस म्यूट करने हैं, उसका चुनाव करें और OK पर टैप कर दें

इतना करने के बाद आपको कोई मेसेज नोटिफिकेशंस नहीं भेजे जाएंगे

खास बात यह है कि आप तय वक्त के लिए भी नोटिफिकेशंस म्यूट कर सकते हैं