ये है दुनिया का सबसे सस्ता देश, जहां रहने का खर्च है बेहद कम

दुनिया में कई ऐशे देश हैं जहां आप कम पैसे में भी अच्छी खासी जिंदगी जी लेंगे. ये देश रहने के लिए सबसे सस्ते हैं. 

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है. यहां पर सभी खर्चों को शामिल कर 294 डॉलर में जिंदगी जी जा सकती है. 

वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम है. ये पाकिस्तान के बाद आता है. यहां पर कोई भी करीब 27 हजार रुपये में पूरा महीना गुजार सकता है. 

नेपाल में भी रहना सस्ता है. इस पहाड़ी देश में 32 हजार रुपये में महीना काटा जा सकता है. 

लिस्ट में चौथे नंबर पर अल्जेरिया है. यहां पर कॉस्ट ऑफ लिविंग 33 हजार रुपये है. 

अफगानिस्तान में रहना भी बहुत महंगा नहीं है. यहां पर करीब 33 हजार रुपये में एक महीना गुजार सकते है. 

लिबिया में भी रहनी सस्ता है. यहां पर एक महीना का खर्च करीब 34 हजार रुपये है. 

इस लिस्ट में भारत भी है. दुनिया में रहने के लिए सबसे सस्ते देशों में ये सातवें नंबर पर है. यहां पर 35 हजार रुपये में एक महीना काटा जा सकता है. 

उत्तरी अफ्रीका का देश ट्यूनीशिया में एक महीना गुजारने के लिए 35 हजार रुपये चाहिए होते हैं. लिस्ट में ये देश आठवें नंबर पर है.