ये है दुनिया का सबसे छोटा फोन, उंगली से भी छोटी है साइज, जानें कीमत

आजकल एक से बढ़कर एक फोन मार्केट में देखने को मिल रहे हैं जिनमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल फोन के बारे बताएंगे जो हाथ की उंगली से भी छोटे हैं लेकिन आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

हम आपको आज के समय में मिलने वाले स्मॉलेस्ट फोन की डिटेल्स के बारे में बताएंगे. इसके अलावा आपको उनकी कीमत भी बताएंगे.

VEKIN Sainatel फोन में आपको 1.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है और इसमें एक नही दो सिम एक साथ चल सकती है. इसकी कीमत 1,199 रुपये है. 

Itel एक राउंड शेप फोन है इसमें आपको 1.3 इंच की सिक्रीन मिलती है, ये फोन अमेजन पर 21 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,499 रुपये का है.

Mini Finger मीशो पर ये फोन आपको 1,258 रुपये में मिल रहा है. इस फोन में आपको दो सिम इस्तेमाल करने का मौका मिलता है.

इन फोन के लिए आपको को अलग से स्पेस बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है आप इन्हें अपनी पॉकेट में भी रख सकते हैं.

वैसे तो इसके कुछ खास फायदे नहीं हैं लेकिन कुछ लोगों को पुरानी चीजों का कलेक्शन करना बेहद पसंद होता है.