Microsoft का बड़ा फैसला, 30 साल बाद बंद होगी ये सर्विस
Microsoft विंडोज के अगले अपडेट यानी Windows 12 में WordPad नहीं देगी. कंपनी ने ऐलान किया है कि वे इस ऐप को अब रिमूव कर रहे हैं
कंपनी ने कहा है कि इस सॉफ्टवेयर को अब अपडेट नहीं मिलेगा. WordPad एक टेक्स्ट एडिटिंग सॉफ्टवेयर है
जिसका इस्तेमाल टेक्स्ट डॉक्यूमेंट को एडिट करने किया जाता है. इसमें कुछ फॉर्मेटिंग टूल्स भी मिलते हैं
माइक्रोसॉफ्ट ने इस ऐप्लिकेशन को सबसे पहले 1995 में इंट्रोड्यूस किया था. माइक्रोसॉफ्ट की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, WordPad को अब अपडेट्स नहीं मिलेंगे
कंपनी इस सॉफ्टवेयर को फ्यूचर में डिस्कंटीन्यू करने पर विचार कर रही है. यानी Windows 12 के साथ आपको WordPad देखने को नहीं मिलेगा
Microsoft विंडोज यूजर्स को WordPad की जगह पर MS Word यूज करने का सुझाव दे रही है. इसमें आपको .Doc और .rft दोनों ही फॉर्मेट में किसी फाइल को सेव कर सकते हैं
वहीं प्लेन टेक्स्ट के लिए कंपनी Notepad यूज करने का सुझाव दे रही है. WordPad पर डॉक्यूमेंट्स .rft फॉर्मेट में सेव होते हैं
इस पर आप डॉक्यूमेंट रीड और राइट दोनों कर सकते हैं
इस पर आपको टेबल, टेक्स्ट कलर, टेक्स्ट बैकग्राउंड कलर, नंबर्ड लिस्ट और URL लिंकिंग जैसे एडवांस एडिटिंग टूल्स नहीं मिलते हैं