बुलेट ट्रेन से भी तेज भाग रहा रेलवे का यह शेयर, खरीदने की लगी होड़
बीते एक साल के दौरान एक कंपनी ने निवेशकों की किस्मत को बदल कर रख दिया है.
हम बात कर रहे हैं रेल विकास निगम की जो कंपनी के शेयर पिछले साल 2 सितंबर में 32.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे.
लेकिन शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 138.25 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था.
रेल विकास निगम के शेयरों की कीमत आज शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली है.
10 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ यह स्टॉक 152.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचकर ट्रेंड कर रहा था.
रेल विकास निगम के पास इस समय अच्छे बड़े वर्क ऑर्डर हैं. जिसकी वजह से एक्सपर्ट इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं.
प्रोग्रेसिव शेयर के डायरेक्टर आदित्य गागर का कहना है कि रेल विकास निगम के शेयर का भाव 179 रुपये के लेवल तक जा सकते है.
एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
वहीं, रेलवे विकास निगम के शेयरों में पिछले 3 साल के दौरान 500 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.