मां सीता की धरती को राम नगरी अयोध्या से जोड़ेगी यह खास ट्रेन, कब मिलेगी हरी झंडी-क्या होगा रूट?
बहुत जल्द एक खास ट्रेन के जरिए भगवान राम की नगरी से मां सीता की जन्मभूमि का सीधा संपर्क होगा.
पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या को मां सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी से जोड़ने को तैयार है.
अमृत भारत एक्सप्रेस, जिसे मुख्य रूप से प्रवासी श्रमिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है
भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या और बिहार में सीतामढ़ी (मां सीता की जन्मस्थली) के रास्ते दरभंगा के बीच चलेगी.
यह विशेष ट्रेन अपनी पहली दौड़ लगाने के लिए तैयार है, जिसे 30 नवंबर को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.
पीएम मोदी जब 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आएंगे तो इसके उद्घाटन के साथ ही वह अयोध्या धाम को कई बड़ी सौगातें देंगे.
प्रधाननमंत्री मोदी न केवल अयोध्या जंक्शन पर बनकर तैयार नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे,
बल्कि वह अयोध्या से दिल्ली के लिए दो ट्रेनों की सौगात देंगे. इतना ही नहीं, वे यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी (मां जानकी का जन्मस्थल)-रक्सौल के रास्ते अयोध्या होते हुए दिल्ली आएगी.