इस तरह लगेगा कम टोल! बस Google पर ऑन करें ये सेटिंग

एक शहर से दूसरे शहर में गाड़ी से ट्रेवल करते वक्त हाईवे और एक्सप्रेस वे से गुजरते समय सरकार को Toll Tax भरना पड़ता है.

लेकिन अगर आप टोल टैक्स के इस मोटे खर्च से परेशान हो चुके हैं तो Google के पास आप लोगों के लिए एक बढ़िया फीचर है.

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को खोलना होगा.

गूगल मैप्स ओपन करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करेंगे आपको स्टार्ट लोकेशन और डेस्टिनेशन को डालना होगा.

जिस रूट पर आप ट्रेवल करने वाले हैं उस रूट पर अगर टोल हैं तो आपको प्रीव्यू के ऊपर टोल लिखा नजर आएगा.

लेकिन अगर आप टोल से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा.

थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन्स नजर आएंगे, आपको इनमें से पहले Options वाले विकल्प पर क्लिक करना है.

ऑप्शन्स पर क्लिक करने के बाद आपको पहला ही ऑप्शन दिखेगा, Avoid Tolls.

जब आप गूगल मैप्स में इस फीचर को ऑन करेंगे, गूगल मैप्स आपको ऐसा रास्ता दिखाएगा जहां आपको टोल प्लाजा नहीं मिलेगा और आपके पैसे बच जाएंगे.