आजकल मोबाइल फ़ोन जीवन का अभिन्न अंग बन गया है. फ़ोन के बिना जीवन का अनुभव करना नामुमकिन सा लगता है.
भारत जैसे मध्यम आय वाले देशों में लोग कम और मध्यम बजट के फोन खरीदने की उम्मीद करते हैं.
इसी प्रकार, चीनी फोन अपनी कम और मध्यम लागत के कारण भारतीय बाजारों में छाए हुए हैं.
भारतीय मोबाइल फोन बाजार में चाइनीज ब्रांड्स का 75% कब्जा है. हर चार में से तीसरा व्यक्ति चाइनीज कंपनी का फोन इस्तेमाल करता है.
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले फोन की सूचि में केवल एक गैर चाइनीज ब्रांड है. आइये जानते हैं ऐसे टॉप 5 ब्रांड जो भारतीय लोगों को सबसे अधिक पसंद आ रहे हैं.
VIVO: भारतीय बाज़ार में 16.2% हिस्सेदारी के साथ VIVO भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है. ये इस सूचि में पहले नंबर पर है.
Samsung: 15.6% की हिस्सेदारी के साथ सैमसंग भारतीयों में दूसरा सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांड है. हालांकि ये चाइनीज ब्रांड नहीं है.
Xiaomi: भारतीय बाजारों में 12.8% की हिस्सेदारी के साथ Xiaomi भारत में तीसरा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है.
Oppo: भारतीय बाजारों में 10.2% की हिस्सेदारी के साथ Oppo भारत में चौथा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है.
Realme: 9.8% हिस्सेदारी के साथ Realme इस सूचि में पाचवे स्थान पर है. ये ब्रांड भारत में पाँचवाँ सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला ब्रांड है.