अननोन कॉल को लेकर सरकार ने यूजर्स को किया सतर्क 

पिछले कुछ से यूजर्स को आ रही हैं अनजान नंबर से कॉल 

कॉल करने वाले खुद को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का बता रहे सदस्य 

अननोन कॉल करने वाले नंबर बंद करने की दे रहे धमकी

अनजान कॉल पर सरकारी एजेंसी TRAI ने दी जानकारी 

TRAI ने बताया- अनजान नंबर से कॉल करने वाले हो सकते हैं स्कैमर्स और फ्रॉड

हमारी तरफ से किसी भी यूजर को नंबर बंद करने के लिए नहीं कहा जा रहा- TRAI 

TRAI ने फ्रोड को लेकर सावधान रहने की दी चेतावनी

यूजर सर्विस प्रोवाइडर फ्रॉड कॉल्स करने वालों के खिलाफ ले सकते हैं एक्शन- TRAI

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्ट्ल और साइबर क्राइम हेल्प पर कर सकते हैं शिकायत