क्या आपके फोन में भी हैं 2 सिम? अब इस पर भी लग सकता है जुर्माना, जानें- क्यों और कैसे?
अगर आप भी एक फोन में 2 सिम यूज करते हैं तो संभल जाइए! ऐसी खबरें आ रही हैं कि Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) जुर्माना वसूलेगी.
सोशल मीडिया पर कई खबरें दिख रही हैं, जिनके अनुसार हमें और आपको नया नंबर लेने पर एक तयशुदा फीस देना पड़ सकती है.
सिम कार्ड लेने पर जुर्माना... नया मोबाइल नंबर लेते समय भी हो सकता है और वर्तमान में इस्तेमाल नंबरों के साथ भी.
TRAI ऐसा विचार कर रही है कि अब मोबाइल नंबर रखने के लिए अलग से पैसा देना पड़े.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, TRAI ने मोबाइल नंबरों पर चार्ज लगाने का सोचा है क्योंकि उनके मुताबिक मोबाइल नंबर्स एक कीमती सोर्स हैं और ये अनगिनत या अनंत नहीं हैं.
लोग लगातार नंबर खरीदते रहे तो एक दिन ऐसा होगा जब मोबाइल नंबर खत्म हो जाएंगे! तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए TRAI जुर्माना लगा सकती है.
TRAI की 6 जून 2024 की एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, वो मोबाइल नंबरों पर फीस लगा सकती है. हालांकि, ये फीस यूजर्स पर नहीं बल्कि टेलिकॉम कंपनियों पर लगाई जाएगी.
हालांकि, ये समझना कोई बड़ी बात नहीं कि ऑपरेटर इसको मोबाइल यूजर्स से ही वसूलेंगे.
ऐसा भी हो सकता है कि नया नंबर लेने पर एकमुश्त फीस देनी पड़े या फिर वार्षिक चार्जेज वसूले जाएं.
इसका एक उद्देश्य ऐसे नंबरों पर भी लगाम लगाना है जो स्टेपनी जैसे पड़े रहते हैं, एक तरह से स्टैंडबाय नंबर.