अगर आपने अपने स्मार्टफोन में जरूरी प्राइवेसी सेटिंग्स नहीं की हैं, तो आपकी पर्सनल जानकारी साइबर ठगों के हाथ लग सकती है.
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. सुबह की अलार्म से लेकर रात की नींद तक हम मोबाइल पर ही टिके रहते हैं.
उतना ही खतरा भी साथ लाता है? अगर आपने कुछ जरूरी प्राइवेसी सेटिंग्स नहीं की हैं, तो आपकी पर्सनल जानकारी आसानी से दूसरों केहाथ लग सकती है.
चलिए जानते हैं वो 5 जरूरी सेटिंग्स जो हर स्मार्टफोन यूज़र को तुरंत एक्टिवेट कर लेनी चाहिए
हर ऐप को न दें खुली छूट
लोकेशन हमेशा ऑन रखना सही नहीं
Google और Facebook को न दें अपनी हर एक्टिविटी की खबर फोन और ऐप्स पर मजबूत लॉक लगाए
पब्लिक Wi-Fi से रहें सावधान
थोड़ी सी सतर्कता बचा सकती है बड़ा नुकसान