दुनिया का अनोखा देश जहां नहीं है एक भी नदी
दुनिया का हर देश कई चीजों के लिए पानी पर निर्भर है. विश्व में पानी का मुख्य स्रोत नदी है.
क्या आप जानते हैं कि दुनियां में एकमात्र देश कौन सा है, जहां एक भी नदी नहीं है. आइए जानते हैं इस सवाल का जवाब.
दुनिया के हर देश को पानी की जरूरत है. जिसकी पूर्ति वहां के नदी, तालाब, झरने इत्यादि करते हैं.
भारत में नदी, तालाब और झरने पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. लेकिन, दुनिया का एक देश ऐसा है जहां कोई नदी नहीं है.
साउदी अरब दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जहां एक भी नदी मौजूद नहीं है.
अक्सर लोगों के जेहन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर साउदी अरब में पानी की आपूर्ति कैसे होती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउदी अरब पानी की आपूर्ति के लिए काफी मात्रा में पैसा खर्च करता है.
दरअसल, साउदी अरब ज्यादातर भूमिगत पानी पर निर्भर है. वहां के लोग अब भी पीने के लिए कुएं के पानी का इस्तेमाल करते हैं.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउदी अरब में बहुत जल्द भूमिगत पानी का भंडार खत्म हो जाएगा.
हालांकि, साउदी अरब में समुद्र के खारे पानी को पीने योग्य बनाया जाता है, लेकिन इस पर वहां की सरकार को काफी खर्च आता है.