UPI के जरिए कैश डिपॉजिट भी कर पाएंगे आप, जानिए- कैसे मिलेगी यह सुविधा?

यदि आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप Phonepe या Google Pay भी इस्तेमाल करते होंगे, ये ​UPI वाली सुविधाएं हैं

UPI का फुलफॉर्म होता है— यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

UPI सुविधा के जरिए अब आप बैंक में पैसा भी जमा कर पाएंगे, आगे जानिए कैसे —

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, जल्द ही लोग UPI के जरिए कैश डिपॉजिट कर पाएंगे

शक्तिकांत दास ने यह जानकारी आज मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की मीटिंग में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए दी

RBI गवर्नर ने कहा— UPI की पॉपुलैरिटी और एक्सेप्टेंस को देखते हुए अब इसके माध्यम से कैश डिपॉजिट फैसिलिटी देने का प्रस्ताव है

RBI गवर्नर बोले— यह सुविधा CDM (कैश डिपॉजिट मशीन) में उपलब्ध कराई जाएगी, ये मशीनें कस्टमर्स के कन्वीनिएंस को बढ़ाएंगी

बता दें कि अभी CDM के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है

अभी UPI के जरिए पेमेंट करने के साथ नकद पैसे निकाल सकते हैं, अब इसके अलावा PPI वॉलेट्स से UPI पेमेंट की अनुमति देने का भी प्रस्ताव है