कोई बैंक अकाउंट खुलवाना हो या किसी सरकारी योजना का फॉर्म भरना हो हर जगह Aadhar कार्ड चलता है
हालांकि कई बार Aadhar कार्ड से जुड़ी जानकारी न होने के कारण आमजन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं
आधार कार्ड से कितनी सिम ली गई हैं, आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है इसे कैसे पता करें, आधार कार्ड देना कहां जरूरी है कहां नहीं..ये अब आज जानेंगे
एक Aadhar कार्ड से आप 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं, हालांकि सिमकार्ड बिना इसके भी लिया जा सकता है
किन जगहों पर आधार कार्ड देना जरूरी नहीं है? पहले Aadhar कानून के सेक्शन 57 के तहत सरकारी और प्राइवेट संस्थान पहचान पत्र के तौर पर Aadhar की मांग कर सकते थे, अब ऐसा नहीं है
अब आपसे केवल सरकारी संस्थान ही आधार कार्ड दिखाने को कह सकते हैं, प्राइवेट कंपनियां आपसे जबरन आधार कार्ड नहीं मांग सकतीं
UIDAI के मुताबिक, बैंक अकाउंट खोलने के लिए, नए SIM कार्ड के लिए या स्कूल में एडमिशन के लिए जबरन Aadhar कार्ड नहीं मांगा जा सकता है
CBSE, NEET, UGC की परीक्षा में या फिर जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार नंबर देना जरूरी नहीं है. हालांकि, यह ऑप्शनल है यानी Aadhar कार्ड की जगह दूसरे डॉक्यूमेंट्स भी दे सकते हैं
कुछ जगहों पर आधार कार्ड देना जरूरी होता है, उसके बिना काम नहीं हो सकता, जैसे... पैन कार्ड बनवाने में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में सरकारी योजनाओं में LPG सब्सिडी के लिए सरकारी ट्रांजैक्शन के लिए मंत्रालय से संबंधित कामों में