वंदे भारत की रफ्तार और किराया स्लीपर वाला, जानें क्यों खास है ये नई ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें फिलहाल देश की सबसे तेज चलने वाली प्रीमियम ट्रेनें हैं.
अब वंदे भारत की तर्ज पर ही वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेनें भी पटरियों पर दौड़ती नजर आएंगी.
ये वंदे साधारण ट्रेनें एक नहीं बल्कि कई रूट्स पर शुरू होने वाली हैं.
मुंबई नासिक रूट पर पहली वंदे साधारण ट्रेन टेस्टिंग के तौर पर चलने वाली हैं.
इन ट्रेनों की खास बात यह है कि इनका वंदे भारत एक्सप्रेस के मुकाबले काफी कम होगा.
नॉन एसी वंदे साधारण ट्रेनें आम आदमी के लंबे सफर को अपनी प्रीमियम रफ्तार के दम पर छोटा करन में अहम होंगी.
इसके अलावा खबरें हैं कि भारतीय रेलवे जल्द ही वंदे भारत स्लीपर और वंदे भारत मेट्रो भी लॉन्च करने की तैयार कर रहा है.
बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया ज्यादा है. ऐसे में ये ट्रेनें लोगों को तेज रफ्तार का विकल्प देंगी.