WhatsApp पर वॉइस नोट सुनते ही हो जाएंगे गायब, आया नया फीचर
कंपनी ने व्यू वन्स फीचर 2021 में फोटो और वीडियो के लिए जारी किया था.
इसके बढ़ते इस्तेमाल और इम्पोर्टेंस को देखते ही अब कंपनी ने ये फीचर वॉइस नोट के लिए भी जारी कर दिया है.
वॉइस नोट को व्यू वंस पर सेट करने के लिए आपको ऐप को अपडेट करना होगा.
अपडेट करने के बाद जब आप वॉइस नोट रिकॉर्ड करेंगे को इसके बाद आपको इसे व्यू वन्स पर सेट करने का ऑप्शन मिलेगा
ये फीचर तब खासकर ज्यादा काम आएगा जब आप उच्च इम्पोर्टेन्ट किसी के साथ डिसकस कर रहे हों
यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी कई नए फीचर्स पर काम कर रही है.
जल्द आप वॉट्सऐप में हाई रेजोल्यूशन वाली फोटो और वीडियो को स्टेटस के रूप में सेट कर पाएंगे.
यानि कंपनी आपको ऑरिजिनल क्वालिटी में इन्हें शेयर करने का ऑप्शन देगी.
इसके लिए आपको एक HD बटन का ऑप्शन टॉप बार में स्टेटस के अंदर दिखेगा