क्या है मुद्रा योजना, जिसमें बिना गारंटी के लोन देती है मोदी सरकार?
अगर आप कोई कारोबार शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं तो टेंशन की जरूरत नहीं है.
दरअसल, सरकार पीएम मुद्रा योजना के तहत कारोबार शुरू करने के लिए 10 लाख तक का लोन मुहैया कराती है.
इस योजना के तहत 10 सालों में 32.61 लाख करोड़ रुपए वैल्यू के 52 करोड़ से ज्यादा लोन दिए गए हैं.
पीएम मुद्रा योजना 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च हुई थी और आज यानी मंगलवार (8 अप्रैल, 2025) को इस योजना को 10 साल पूरे हो चुके हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना से छोटे शहरों और गांवों तक कारोबार को बढ़ाने में मदद मिली है. इससे पहली बार कारोबार करने वाले लोगों को प्रोत्साहन मिला है.
पहले इस योजना के जरिए 10 लाख का लोन दिया जाता था. लेकिन बजट 2024 में इस योजना के तहत मिलने वाले लोन की लिमिट को दोगुना कर दिया गया है.
पीएम मुद्रा योजना के तहत छोटे दुकानदार, फल,फूड प्रोसेसिंग यूनिट जैसे छोटे कारोबार शुरू कर सकते हैं.
मुद्रा योजना के अंतर्गत 33 लाख करोड़ रुपये देश के लोगों को बिना गारंटी के दे दिए गए हैं.
इन सभी लाभार्थियों में से किसी ने एक को, किसी ने 2 को और किसी ने 40-50 को रोजगार दिया है. रोजगार देने का ये बहुत बड़ा काम Economy को Generate करता है.
सभी मुद्रा लाभार्थियों में 68 प्रतिशत महिलाएं हैं, जो देश भर में महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को आगे बढ़ाने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.